महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

खबर शेयर करें

Woman accuses in-laws of dowry harassment

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीलीकोठी निवासी शिवांगी शुक्ला पुत्री सुधाकर शुक्ला द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका विवाह नवम्बर 2021 में आर्मी में तैनात रामनगर, बड़ा गांव वाराणसी निवासी राजकुमार के साथ तय हुआ। पीड़िता का यह भी आरोप है कि विवाह से पूर्व ही दहेजलोभी ससुरालियों ने कार खरीदने के ऐवज में उसके मायके पक्ष से दस लाख लिये थे। विवाह के बाद वह उनके परिजनों से और दहेज की मांग करने लगे। जिसको लेकर वह बात-बात पर उसे प्रताड़ना देने लगे। पति व ससुराली उसे यह कहकर खाना तक नहीं देते थे कि वह दहेज में दस लाख की रकम अपने मायके से लाए। उसके द्वारा जब विरोध किया जाता तो वह उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने लगते थे। उसका कहना है कि ससुरालियों द्वारा उसके मायके पक्ष से मिला समस्त स्त्री धन भी हड़प लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440