समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिला में दिनेशपुर थाना क्षेत्र में बैग में मिले महिला के अर्धनग्न शव का अभी 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शिनाख्त नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में एसएसपी ने पांच टीमों का गठन किया है। टीम घटना स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
ज्ञात हो कि 23 अक्टूबर को दिनेशपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहनपुर नंबर-1 गांव सड़क किनारे एक बैग में एक महिला का अर्धनग्न शव मिला था। सूचना पाकर दिनेशपुर थाना पुलिस के साथ एसएसपी, एसपी सीटी और सीओ मौके पर पहुंचे। महिला के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि महिला की गला घोट कर हत्या की गई है। थाना पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के की प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में दाखिल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
इधर काफी जांच पड़ताल के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर महिला की शिनाख्त जुटी हुई है। इधर पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के बॉर्डर से सटे यूपी क्षेत्र में पहुंच कर पोस्टर के माध्यम से शिनाख्त करने में जुटी हुई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440