सड़क हादसे का शिकार हुई महिला, मौके पर ही तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, लक्सर। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीया महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सड़क पार कर रही थी, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर की रहने वाली 50 वर्षीया नसीमा उर्फ भूरी पत्नी स्वर्गीय असलम अपनी बेटी के घर सुल्तानपुर कुन्हारी आई हुई थी। वहीं पर रविवार रात को सड़क पार करते हुए नसीमा अचानक से तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई, जिसकी उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में जेल से भागे कैदी, लापरवाही में प्रशासन का बड़ा एक्शन, छह कर्मचारियों को किया निलंबित

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त में जुट गई। जांच पड़ताल के बाद शिनाख्त हुई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजनों मौके पर पहुंची। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440