शादी का दबाव बनाने में हुई थी लालकुआं होटल में महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/हल्द्वानी (रिम्पी बिष्ट)। यहां नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे के पास स्थित होटल में महिला की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
मामले का खुलासा करते हुए एस पी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की शुक्रवार को असगोली द्वाराहाट अल्मोड़ा निवासी पान सिंह अधिकारी पुत्र देव सिंह ने स्टेशन चौराहे स्थित नरूला होटल में कमरा बुक किया था। उसके साथ बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित वर्मा कॉलोनी निवासी हेमा देवी पत्नी ओमप्रकाश भी थी। होटल कर्मियों के अनुसार पान सिंह ने हेमा को अपनी पत्नी बताया था। रविवार सुबह पांच बजे पान सिंह ने होटल के रिसेप्शनिस्ट के पास आकर बताया कि उसकी पत्नी कोई हरकत नहीं कर रही है, किसी डॉक्टर को बुला दो। मामला संदिग्ध देख होटल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को फोन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार ने कमरे में जाकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी। होटल में महिला की हत्या की सूचना के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतका के पति ओमप्रकाश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने होटल के तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका हेमा उस पर शादी क लिए दबाव डाल रही थी। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ। इस दौरान पान सिंह ने हेमा देवी के पेट में लात मार दी और उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। एस पी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की दोनो में कई वर्षाे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और घटना से पहले दोनो ने जमकर शराब का सेवन किया था। उन्होंने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
सफलता पाने वाली टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई रोहताश सिंह, एसआई रजनी आर्या, चंद्रशेखर जोशी, अजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, का. सुरेश प्रसाद, ईश्वर चंद्र, जया राणा आदि थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440