वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

खबर शेयर करें

समाचार सच। उत्तराखंड पुलिस के जांबाज मुकेश पाल ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाइंग राउंड में भारत के लिए कांस्य पदक जीत लिया है। अब वह 6 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

जब भारत में रात का सन्नाटा पसरा हुआ था, तब मुकेश पाल ने अमेरिका में भारत का तिरंगा बुलंद कर पूरे देश का मान बढ़ाया। उनके इस प्रदर्शन से भारत, उत्तराखंड और खासकर हल्द्वानी में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 24 साल के युवक ने बाथरूम में गला रेतकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

गौर करने वाली बात यह भी है कि मुकेश हाल ही में हाथ की गंभीर चोट से उबरकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने जज्बे और मेहनत से क्वालिफाइंग राउंड में कांस्य पदक अपने नाम किया। मुकेश पाल का कहना है कि अभी असली प्रदर्शन बाकी है और उन्हें भरोसा है कि फाइनल में वह कांस्य को स्वर्ण में बदलकर भारत के लिए इतिहास रचेंगे, जैसा उन्होंने पूर्व में कोलंबिया में किया था।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में आपदा का कहरः गंगोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद, यमुनोत्री मार्ग 16 दिन से ठप!

अब पूरे देश, उत्तराखंड और हल्द्वानी की निगाहें 6 जुलाई को होने वाले इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। हर कोई मुकेश को अपना समर्थन दे रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव और ऊंचा करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440