योग ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांडः 17 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली, लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को हुए महिला योग ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस की विफलता के खिलाफ आज स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्याकांड का खुलासा करने के बजाय पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने में व्यस्त है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीड़ित मां को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों से लोग लगातार मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास कोई ठोस नतीजा नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस ढिलाई के कारण आरोपी अब तक फरार हैं।

लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440