30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा डोली रेंज के जंगलों में ट्यूब में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस टीम ने शराब बनाने वाली भट्टियों के साथ 1 हजार लीटर लहान भी नष्ट किया है।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के आदेशानुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआ पुलिस द्वारा डोली रेंज के जंगलों में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को तहस-नहस किया गया तथा लगभग 1000 लीटर लहान नष्ट किया गया व एक व्यक्ति उम्र 40 वर्ष निवासी शक्ति फार्म नम्वर 06 थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर को एक ट्यूब में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में कोतवाली लालकुआं में एफ आई आर नंबर 234/2021धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय ब्रजबाल, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी, आरक्षी तरुण मेहता, विपिन कुमार, गंगा सिंह, सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440