समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। उपनल कर्मचारियों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिलने पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया। साहू ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।
हेमन्त साहू ने बताया कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल के 659 उपनल कर्मचारियों को बीते छह महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई कर्मचारियों को बच्चों की फीस और परिवार के लिए रोटी जुटाने में भी मुश्किल हो रही है। साहू ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर वेतन जारी नहीं किया तो युवा कांग्रेस उपनल कर्मचारियों के समर्थन में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440