


Youth injured in road accident died during treatment at STH
समाचार सच, हल्द्वानी। एक सड़क हादसे में घायल युवक ने एसटीएच (STH) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम (panchnama full post mortem) कर शव परिजनों को सौंप दिया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थरचट्टा पंतनगर निवासी 20 वर्षीय कैलाश सिंह कार्की पुत्र बिशन सिंह कार्की बीते दिवस किसी काम से सितारगंज गया हुआ था। देर शाम वह बाइक में अपने दो दोस्तों के साथ घर वापस आ रहा था। रास्ते में किच्छा के पास गति अधिक होने के चलते वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक रपट गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान कैलाश दम तोड़ दिया। जबकि उसके दोनों साथियों का उपचार चल रहा है। चिकित्सक दोनों की हालत स्थिर बता रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440