जिला पंचायत चुनाव विवाद तेज, कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुई हिंसक घटनाओं ने तनाव को बढ़ा दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पांच समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण और नेता प्रतिपक्ष व विधायकों के साथ अभद्रता की गई, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी के पति लाखन सिंह नेगी और अन्य कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

लाखन सिंह नेगी ने बताया कि एसपी सिटी के रात 10 बजे तक लापता सदस्यों को खोजने के वादे पर धरना स्थगित कर दिया गया। कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस और जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि बीजेपी, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर नैनीताल में अराजकता फैलाई और कांग्रेस नेताओं पर हमले करवाए। पांच सदस्यों का हथियारों से अपहरण कर लिया गया, जिनका अब तक पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया, लेकिन पुलिस अभी तक कार्रवाई में नाकाम रही। यशपाल ने दावा किया कि अपहृत सदस्यों के साथ मारपीट हो रही है और उनके परिवार चिंतित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस रात 10 बजे तक सदस्यों को नहीं ढूंढती, तो कांग्रेस शनिवार को फिर से प्रदर्शन करेगी। शाम को एसपी सिटी के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ, लेकिन लाखन सिंह नेगी ने साफ किया कि समय सीमा पूरी न होने पर अगला कदम उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व काबीना मंत्री हरीश दुर्गापाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जया कनार्टक, विमला सांगुड़ी, निकिता, सीमा भटनागर सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440