
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना इलाके में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी खुले में हजारों रुपए का जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों से जुआ खेलने के दौरान लगाई गई 2750 की धनराशि को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस की टीम द्वारा अपने अपने इलाकों में कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के दानिश के बगीचे में जुआ खेले जाने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में भगदड़ मच गयी। इस पर पुलिस ने कर्मियों ने घेराबंदी कर दो जुआरियों को दबोच लिया। तलाशी में पकड़े जुआरी राजा पुत्र मौ. अजीम निवासी वार्ड नं -29, बनभूलपुरा व मौ. साकिब पुत्र मौ. राशिद निवासी नूरी मस्जिद इन्द्रानगर के कब्जे से 2750 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440