


समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर पुलिस ने बीस हजार के फरार ईनामी बदमाश को झुंझुनू राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस उसकी ढूंढ खोज में लगी हुई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे उसके जीजा के घर दबोचा। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 21 मार्च 2021 को आदर्श नगर सुनार गली मुखानी निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री अपने दोस्त के साथ कहीं चली गई है जिसकी बरामदगी की गुहार उसने पुलिस से लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी उसमें आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक निवासी ग्राम खोहरी जिला अलवर राजस्थान का नाम सामने आया। बाद में पुलिस ने फरारी बदमाश आदित्य पर बीस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़े के लिए मातहतों को निर्देश दिए गए थे जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया। एसएसपी के आदेश के बाद एसओ मुखानी रमेश बोहरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें एसआई सोमेंद्र सिंह, कां. चंदन नेगी और एहसान अली शामिल थे। पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्रा और सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेश तलाश ली। उसकी लोकेशन राजस्थान के झुंझुनू में मिली तो टीम वहां के लिए रवाना हो गई। पुुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ग्राम बिदासर में छापा मारकर आरोपी आदत्यि उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि शातिर अपराधी अपने जीजा राकेश पारीक के घर पर रह रहा था जिसे वहां से दबोच लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440