भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाये चिकित्सा शिविर में 390 रोगियों का हुआ इलाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाये चिकित्सा शिविर में 390 रोगियों का इलाज हुआ जिसमें उन्हें रोगियों की जाँच, परामर्श एवं ओषधियां वितरण किया, ये जानकारी प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर ने दी। उन्होंने बताया कि भाविप शाखा काठगोदाम का निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को स्थानीय आर्यसमाज में सम्पन्न हुआ,
कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ केसी लोहनी, प्रान्तीय सं मंत्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, आर्यसमाज प्रधान डॉ विनय विद्यालंकार ने दीप प्रज्वलन करके प्रारंभ किया।
शिविर संयोजक विशाल सिंघल ने बताया डॉ के सी लोहनी, डॉ गोविंद चिचवानी, डॉ प्रतिभा गुरुरानी, डॉ विनय खुल्लर, डॉ ज्योत्सना कुन्याल, डॉ अतुल राजपाल, डॉ वसीम ,डा अमीर, डॉ आदित्य लोहनी, डॉ नमन लोहनी, डॉ श्रेया मेहता, डॉ अंशुमान, डॉ दीक्षा बमेटा ने 390 रोगियों को परीक्षण करके परामर्श दिया, एवँ शिविर में निःशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर एवँ औषधियां दी गई।
शिविर में अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, राजेश अग्रवाल, सचिव रश्मि जेन, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, कनिका बमेटा, गरिमा सिंघल, जितेंद्र, वंदना देरोलिया, नीलम शर्मा, पारुल, अलका, रेणुका, शेखर त्रिपाठी, दिनेश सनवाल, पंकज जोशी, हरीश पन्त, बिनोद, भूपेन्द्र आर्य, सोनू आदि ने शिविर में सक्रिय सहयोग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440