अवैध हाउस पार्टी में 40 लड़के और 17 लड़कियां पकड़े गए, भारी मात्रा में शराब बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के गाजियावाला में एक अवैध हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में 40 लड़के और 17 लड़कियों को पकड़ा गया।

एसएसपी देहरादून को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक निजी आवास पर छापा मारा। वहां चल रही पार्टी में भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

पुलिस ने भवन स्वामी श्रीमती रजनी (पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र, निवासी गाजियाबाद) के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, पार्टी में शामिल युवाओं से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियां समाज के लिए खतरा हैं और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से युवाओं में बढ़ती असामाजिक प्रवृत्तियों और शराब के दुरुपयोग की ओर ध्यान आकर्षित करती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

शहर में इस प्रकार की अवैध पार्टियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440