
समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती नजर आ रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत एक शराब तस्कर को पुलिस ने देशी शराब के साथ धर दबोचा उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
मंडी चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान यूओयू के समीप जंगल जाने वाले रास्ते में संदिग्धावस्था में खड़ा युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 54 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर हेमेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व. मदन सिंह रावत निवासी पुरानी आई.टी.आई. गौजाजाली बिचली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440