7 से 8 घंटे की नींद जरूरी, यहां हम आपको अच्छी नींद लेने के लिए बताते हैं ये टिप्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। अगर आप भी उन लोगों में एक है जिन्हें रात को ठीक से नींद नहीं आती है और उनकी रात करवटें बदलते हुए बीत जाती है। नींद सेहत के लिए पानी और भोजन की तरह ही जरूरी होती है। हमारा शरीर नींद में ही खुद को आराम पहुंचाता है, हील करता है और रिपेयर करता है। इसलिए रोजाना हर किसी को 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। यहां हम आपको अच्छी नींद लेने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।

डीप स्लीप के लिए अच्छा माहौल है जरूरी
आपको अपनी नींद को बेहतर बनाने के लिए कुछ चीजें करनी चाहिए जैसे कि आपको हमेशा अंधेरे और शांत कमरे में ही सोने जाना चाहिए। बेडरूम बनाते हुए भी आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. बिस्तर हमेशा आरामदायक हो ताकि आप उस पर बिना किसी दिक्कत और डिस्कंफर्ट के सो सकें। कमरे के पर्दे और खिड़कियां बंद कर देने चाहिए ताकि जरा भी शोर या रोशनी कमरे में रात को ना पहुंच सके।

यह भी पढ़ें -   05 सितम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सोने का समय फिक्स करें
हर दिन यहां तक कि वीकेंड्स में भी एक ही समय पर सोएं और जागें। इससे आपको अच्छी नींद लेने के साथ ही शरीर को भी सेहतमंद बनाने में मदद मिलेगी।

सोने से एक घंटे पहले ही स्क्रीन दूर कर दें
अगर आपको नींद की दिक्कत है तो फिर आपको अपना फोन या टीवी एक घंटा या आधा घंटा पहले ही बंद कर देना चाहिए। फोन को साइलेंट पर लगा देना चाहिए। दिमाग को शांत करने के लिए आप कोई किताब सोने से पहले पढ़ सकते हैं या फिर हल्का संगीत भी सुन सकते हैं लेकिन ये सब पहले ही करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   शौक और सेवा का कमालः हल्द्वानी के डॉ. प्रमोद गोल्डी को मिला इंडिया स्टार अवार्ड 2025

अपने खाने-पीने का ध्यान रखें
कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचें, खासकर दोपहर और शाम के समय, ये चीजें आपको देर तक जगाकर रखती हैं। भूखे पेट न सोए और सोने के समय से पहले ज्यादा खाना न खाएं. हमेशा हल्का डिनर करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440