समाचार सच. हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्या ने आज अपने समर्थकों के साथ हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर वार्ड 12 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रीति ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे इलाके का चौमुखी विकास करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्षद के रूप में वह जनता के हर दरवाजे तक जाएंगी और इलाके की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर समाधान करने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर समाजसेवी विपिन गुप्ता और जीत सिंह ने भी प्रीति आर्या का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रीति आर्या से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं और वे उम्मीद करती हैं कि वह इलाके के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
युवा नेता हेमन्त साहू ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी और कहा कि अगर प्रीति आर्या पार्षद बनती हैं तो राजपुरा क्षेत्र में सीवर लाइन का निर्माणए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवानाए सड़कों और नलियों की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी।
इस मौके पर समाजसेवी विपिन गुप्ता, बैनेट चरन, जीत, नरेंद्र कुमार आर्या, लोकेश साहू, खेमराज साहू, जया कश्यप, कुंदन नेगी, मोनू आर्या, बसंती टम्टा, रिंकू शर्मा समेत अन्य समर्थक भी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440