उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा टला, ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर की सूझबूझ ने 27 सवारियों की जान बचाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन आज मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस का ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से 27 सवारियों की जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून से पौड़ी पहुंची उत्तराखंड परिवहन निगम की यह बस सवारियों को लेकर बीरोंखाल की ओर जा रही थी। तभी पौड़ी-रामनगर मोटर मार्ग पर मांडखाल के पास ढलान में बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। इससे बस में बैठे यात्रियों में घबराहट फैल गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

राहत की बात यह रही कि ड्राइवर ने समझदारी से काम लिया और बस को नीचे ढलान पर जाने से बचाते हुए ऊपर की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद ड्राइवर ने बस को दीवार से टकरा कर रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सवारियों की जान बच गई।

यात्रियों में से एक विशम्बर दत्त खंकरियाल ने बताया कि बस पौड़ी शहर से करीब 10 किलोमीटर आगे मांडखाल की ढलान पर अनियंत्रित हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस रूट पर चलने वाली अधिकांश बसें काफी पुरानी हैं, और पहले भी इस रूट पर बसें खराब हो चुकी हैं। खंकरियाल ने बताया कि आज ब्रेक फेल होने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यह घटना एक बार फिर उत्तराखंड में परिवहन के साधनों की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, जहां कई बसें अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं और जोखिम भरे हालात में यात्रियों को लेकर चल रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440