महिलाओं के अपमान को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया धरना, केंन्द्र और राज्य सरकार पर लगाया तानाशाह का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आम आदमी पार्टी की मातृशक्ति ने केन्द्र व राज्य सरकार पर तानाशाह का आरोप लगाते हुए दून में दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठी देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ी की सुनवायी ना होने और ऋषिकेश में हुई प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मार पिटाई को लेकर अपना रोष प्रकट किया।

प्रदेश समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने प्रदर्शन में अपनी भागीदारी देते हुए कहा कि आज केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी के सांसद, विधायक, मंत्री हिटलर और तानाशाही से देश को चलाना चाहते हैं। जिस तरह से बृजभूषण ने महिला खिलाड़ियों का लंबे समय तक उत्पीड़न कर मानसिक शोषण किया, आज समूचे देश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। अगर देश की धरोहर हमारी बेटियां खिलाड़ी ही अपने अधिकार के लिए जंतर-मंतर की सड़क पर बैठकर उत्पीड़न का विरोध करती है तो भाजपा की छोटी मानसिकता वाले बृजभूषण गलत तरीके से महिलाओं के प्रति बयान बाजी कर उन्हें झुकाना व उनकी आवाज को बंद करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में ज्यादा गर्मी बढ़ जाने के कारण अक्सर दूध फटने की शिकायत होती है इसे बचाने के लिये अपनाइये ये तरीके

श्री बिष्ट ने कहा कि प्रधान सेवक के रूप में बैठे नरेंद्र मोदी आज मोन धारण कर अपने सांसद मंत्रियों को बचाने का काम कर रहे हैं। अभी तक किसी भी प्रकरण में भाजपा के नेताओं को कोई सजा नहीं मिली। लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं को बिना किसी सबूत के षड्यंत्र के तहत जेल में डालने का काम केंद्र सरकार करती है। ठीक ऐसा ही प्रकरण उत्तराखंड धामी सरकार मे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने मंत्री पद की हनक दिखाते हुए ऋषिकेश में जिस तरह से एक व्यक्ति को जबरन उनके गनर और पीए पीटते हैं कोई कार्यवाही प्रेमचंद अग्रवाल पर नहीं होती। इससे साफ जाहिर है कि देश और प्रदेश की सरकारे गुंडागर्दी पर उतारू हो चुकी है। प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत सरकार को बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजा जाय।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पहले चरण के मतदान के साथ 55 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, यह रहा प्रदेश में मतदान प्रतिशत…

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के अंदर महिलाओं के बिगड़ते हुए हालात पर स्मृति ईरानी हेमा मालिनी अपनी चुपी नहीं तोड़ती और नरेंद्र मोदी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाते हैं। उन्हीं के सांसद विधायक मंत्री महिला और जनता का शोषण करते हैं। आम आदमी पार्टी मोदी और धामी सरकार से यह मांग करती है बृजभूषण व प्रेमचंद अग्रवाल जैसे लोगों को मंत्री व सांसद पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हे बर्खास्त कर जेल भेजा जाय, नहीं तो जंतर मंतर से लेकर उत्तराखंड तक पूरे देश के अंदर जनमानस सड़कों पर उतर कर सरकार को उखाड़ने का काम करेगा।
कार्यक्रम में हेमा भंडारी, कमलेश रमन, सीमा कश्यप, श्याम बाबू पांडे, ओमेंद्र बिष्ट, मोनिका जयसवाल, नीना कांत, सुशील सैनी, प्यारा सिंह, प्रकाश राणा, हरकिशन सिंह, इकबाल राव, भजन सिंह, सोनम, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440