आम पन्ना में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन ए, बी1, बी2, सी, कार्बाेहाइड्रेट्स, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फोलेट आदि होते हैं

खबर शेयर करें

Aam Panna contains many nutrients like Vitamin A, B1, B2, C, Carbohydrates, Sodium, Magnesium, Potassium, Folate etc.

Ad Ad

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। गर्मियां शुरू होते ही लोगों को लू, पाचन से जुड़ी दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि खुद को रिफ्रेशिंग फील करने के लिए कुछ ऐसी ड्रिंक का सेवन किया जाए जो ठंडी होने के साथ आपकी सेहत के लिए फायेमंद भी हो। ऐसी ही एक ड्रिंक का नाम है आम पन्ना। कच्चे आम से बने आम पन्ना में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन ए, बी1, बी2, सी, कार्बाेहाइड्रेट्स, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फोलेट आदि होते हैं। ये सभी तत्व गर्मी में शरीर को स्वस्थ रखते हैं। आइए जानते हैं कैसे खुद को कूल रखने के लिए घर पर बनाएं देसी स्टाइल में आम पन्ना और इसका सेवन करने से शरीर को मिलते हैं कौन से फायदे।

आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री-2 कच्चे आम, 3 टी स्पून ब्राउन शुगर, 1 टी स्पून जीरा पाउडर, 2 टी स्पून काला नमक, 1 टी स्पून नमक, 2 कप पानी, 1 टी स्पून पुदीने के पत्ते, क्रश्ड आइस

आम पन्ना बनाने की विधि-
आम पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी और आम डालकर उसे धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं ताकि वह नरम हो जाएं। इसके बाद जब आम ठंडा हो जाएं तो उन्हें एक चम्मच की मदद से छील लें। पानी की सही मात्रा के साथ आम के गूदे को मिक्सी में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को पैन में निकालकर ब्राउन शुगर डालकर आंच पर पकाएं। जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे लगातार चलाते रहें वरना यह जलने लगेगा। जब शुगर पूरी तरह घुल जाए तो पैन को आंच से उतारकर इसमें जीरा पाउडर, काला नमक, नमक मिलाएं।

यह भी पढ़ें -   14 दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, सैकड़ों ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन

सर्व करने के लिए-
आम पन्ना सर्व करने के लिए सबसे पहले एक ग्लिास में 1 या दो चम्मच आम का मिक्सचर डालकर उसमें ठंडा पानी डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पुदीने के पत्ते से गार्निश करने के बाद सर्व करें।

आम पन्ना के फायदे-
-आम पन्ना में मौजूद फाइबर पेट साफ रखने में मदद करता है। आम पन्ना का सेवन करने से भोजन को जल्दी पचने में मदद मिलती है और इसमें मौजूद विटामिन बी आंतों से संबंधित समस्याओं को दुरुस्त करता है।
-बच्चों को आम पना देने से पेट की गैस, पेट के कीड़े जैसी दिक्कतों को आसानी से दूर किया जा सकता है।
-आम पन्ना पीने से हाजमा अच्छा बना रहता है। कच्चा आम अपच की समस्या को ठीक करके प्यास बुछाने के साथ दस्त, कब्ज और बवासीर को रोकने में भी मदद करता है।
-आम पन्ना में मौजूद विटामिन ए आंखों को मोतियाबिंद, रतौंधी, ड्राई आंखें, आंखों का लाल होना जैसी कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है।
-आयरन से भरपूर आम पन्ना लाल रक्त कोशिका की संख्या बढ़ाकर हीमोग्लोबिन की संख्या में इजाफा करता है।
-गर्मियों में शारी से पसीना अधिक निकलता है। ऐसे में आम पन्ना शरीर में एलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखने के साथ आयरन की कमी होने से भी बचाए रखता है। यह बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।
-कच्चे आम का पन्ना पीने से लू से भी बचाव होता है। आम पन्ना की तासीर ठंडी होती है, जो पेट को ठंडक देने के साथ गर्मी में हीट स्ट्रोक या लू लगने से भी बचाव करती है।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

नोट-आम पन्ना का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए वरना डायबिटीज, वजन बढ़ना, उच्च रक्तचाप, डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440