आखिर खाने के बाद हम सौंफ मिश्री बादाम क्यों खाते हैं, क्या है फायदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। सौंफ, मिश्री, बादाम खाने के अनेक फायदे हैं। इसके खाने से सबसे ज्यादा फायदा आंखों को होता है। दरअसल, उम्र के साथ कई लोगों की आंखे कमजोर हो जाती है तो कुछ लोगों की उम्र से पहले ही। ऐसे में जरुरी है कि आप अपने खानपान पर सबसे ज्यादा ध्यान रखें। इसके सेवन से आपकी आंखों से चश्मा तक हट सकता है।

Ad Ad

जानें सौंफ, मिश्री, बादाम खाने के फायदे
आयुर्वेदाचार्य अनिल राय के अनुसार, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बादाम, मिश्री और सौंफ का मिश्रण काफी फायदेमंद होता है। इन तीनों को पीसकर एक डिब्बे में रख लें। रोज सोने से पहले एक ग्लास दूध में एक चम्मच पाउडर डालकर कुछ महीनों तक इसका नियमति सेवन करें। कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क दिखने लगेगा।

बादाम के फायदे
अगर किसी को भूख की समस्या है तो बादाम का सेवन करना चाहिए। रोजाना बादाम का सेवन करने से भूख न लगने की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए बादाम को आधे दिन पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद बादाम के ऊपर का छिलका निकालकर उसे चाशनी में मिलाकर मुरब्बा बना लें। इस मुरब्बे को रोज खाएं, इससे भूख ना लगने की समस्या खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम का कहर जारीः आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा पर भी असर

चेहरे की झुर्रियों से पाएं छुटकारा
कई लोगों को बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रिया आने लगती है, ऐसे में बादाम का सेवन करना चाहिए। सरसों और सेंधा नमक को एक साथ पीसकर चेहरे पर लगाए, कुछ दिनों में चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएगी। इसके साथ ही दांत दर्द की समस्या में भी बादाम काफी लाभकारी है। इसके लिए बादाम के छिलकों को पीस लें और उसेदांतों पर रगड़ें। ऐसा करने से दांत के दर्द की समस्या से आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः घास काटने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत, डीडीआरएफ ने खाई से निकाला शव

सौंफ के फायदे
सौंफ के भी कई ऐसे फायदे है जो शायद ही सबको पता है। गर्मी में सौंफ शरीर को ठंडक देती है। इसके सेवन से गैस की समस्या में आराम मिलता है। साथ ही पीरियड के समय होने वाले दर्द को भी कम किया जाता है। सौंफ में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।

मिश्री के फायदे
जिस तरह से बादाम और सौंफ के अनेक फायदे हैं वैसे ही मिश्री के भी अनेक फायदे हैं। इसके सेवन से वजन कम किया जा सकता है। साथ ही पाचन में भी काफी सहायक होता है। इसके अलावा एनीमिया, सर्दी व जुकाम के साथ ही हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाने में काफी लाभकारी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440