अल्मोड़ा पुलिस चेकिंग अभियान में 25.825 किलो गांजे के साथ दो तस्कर पकड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भतरौजखान थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस को सतर्क रहने और नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस को कार सवार दो व्यक्तियों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर कार से 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज सिंह (21 वर्ष), निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, जसपुर, और जीशान (24 वर्ष), निवासी जसपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा सल्ट के डोटियाल गांव से लेकर आ रहे थे और इसे बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। बरामद गांजे की बाजार में कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जिले में ड्रग्स के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशा मुक्त समाज के लिए पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है, जिससे जिले में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440