श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव व बसंतोत्सव पर्वः संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ वातावरण भक्तिमय, कल यज्ञोपवीत संस्कार तथा विशाल भण्डारे का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं बसंतोत्सव के पावन पर्व पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत भव्य रूप से हुई। शुभारंभ तीन बार संगीतमय श्री हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।

इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तगण भक्ति संगीत में लीन होकर भगवान महादेव एवं हनुमान जी की आराधना में तल्लीन दिखे। इस दौरान प्रवचन, भजन संध्या के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें -   १७ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मंदिर के मंहत पुष्कर चन्द्र भट्ट शास्त्री एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक पं0 प्रमोद भट्ट ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव तथा बसन्तोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ तीन बार संगीतमय श्री हनुमान चालीस के पाठ से किया गया। कल रविवार को प्रातःकाल से भव्य पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रातः 8 बजे कर्णभेद व यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पूर्णाहुति के पश्चात दिन में 12 बजे से श्री रामलीला मैदान में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक बटुकों के विधि-विधान के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जायेगा।
मंदिर मंहत शास्त्री पुष्कर चन्द्र भट्ट ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440