समाचार सच, हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मुखानी क्षेत्र के कई स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान लोटस स्पा सेंटर, 7 हेवन स्पा सेंटर, और न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में नियमों की गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटरों पर कुल 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया।


यह निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी मंजू ज्याला के नेतृत्व में किया गया। पुलिस टीम ने पाया कि इन स्पा सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों के पूर्ण विवरण का अभाव था। इसके अलावा, कस्टमर्स और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया था।
इन उल्लंघनों के चलते पुलिस ने पुलिस एक्ट की धारा 52(3)83 के तहत लोटस स्पा सेंटर, 7 हेवन स्पा सेंटर, और न्यू सनलाइट स्पा सेंटर पर 10,000 रुपये प्रति स्पा का जुर्माना लगाया।
पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन निरीक्षणों का उद्देश्य स्पा सेंटरों में होने वाली अनियमितताओं को रोकना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस अभियान में उप निरीक्षक मंजू ज्याला के साथ हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महेंद्र भोज, और महिला कांस्टेबल दीपा सिंह एवं इंदिरा जोशी ने भाग लिया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440