उत्तराखण्ड के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल 5.8 की तीव्रता

खबर शेयर करें

Apart from Uttarakhand, earthquake tremors in Delhi-NCR, Himachal, and Uttar Pradesh, intensity of Richter scale 5.8

समाचार सच, देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दोपहर 2.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लगभग 30 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इतनी तीव्रता वाले भूकंप के झटके कई वर्षों के बाद महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर खुले में आ गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

भूकंप का केंद्र नेपाल
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र नेपाल (छमचंस) था। मंगलवार दोपहर 2.28 बजे रिक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 5 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। तब दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप महसूस किया गया था। क्योंकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में था। वहीं, उत्तराखंड में 22 जनवरी को 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके पहले उत्तरकाशी में 13 जनवरी की रात दो बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440