समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। 22 जुलाई 2024 सोमवार से सावन मास प्रारंभ हो गया है। इसी दिन पहला सोमवार था। इसके बाद श्रावण का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को था। अब सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 को रहेगा। सावन माह के सोमवार, प्रदोष, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा का बहुत महत्व रहता है। जानिए इस दिन के पूजा के मुहूर्त और अचूक उपाय।।
तीसरे श्रावण सोमवार की पूजा के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04.20 से 05.03.
प्रातः सन्ध्या – प्रातः 04.41 से 05.45.
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.00 से 12.54.
विजय मुहूर्त – दोपहर 02.41 से 03.34.
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07.07 से 07.30.
सायाह्न सन्ध्या – शाम 07.09 से 08.13.
निशिथ काल पूजा- 12.06 सुबह से 12.48
सावन सोमवार के अचूक उपाय-
शिवा मुट्ठी
शिवा मुट्ठी में 5 अनाज होते हैं- अरहर की दाल, अक्षत, गेहूं, काला तिल और मूंग की दाल। सभी एक एक मुट्ठी एकात्रित करने इन्हें शिव मंदिर में अर्पित करें।।
शिव मंदिर में प्रज्वलित करें दीपक
शाम के समय शिव मंदिर में घी का दीपक लगाने वाले व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं। अतरू नियमित रूप से शाम को या रात्रि के समय किसी भी शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए।
रुद्राभिषेक
शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। जल, दूध, घी, दही, शहद, सुगंध, गन्ना रस, गंगाजल, भांग, भस्म आदि से रुद्राभिषेक करते हैं। इससे हर तरह के संकट दूर होकर प्रभु आपकी आर्थिक समस्या को दूर करेंगे। धन प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करना चाहिए।
लक्ष्मी नारायण की आराधना
रावण में भगवान शिव के साथ-साथ लक्ष्मी नारायण की आराधना भी बहुत फलदायी है। यदि इस माह में सायंकाल के समय आप शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करके 108 बार श्नमरू शिवायश् और फिर माता लक्ष्मी का प्रिय मंत्र ‘ऊँ श्री हृीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री हृीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।’ का जाप करते हैं और धन प्राप्ति की प्रार्थना करें तो आपको निश्चित ही अपार धन प्राप्ति होकर कर्ज से मुक्ति का रास्ता मिल जाएगा।
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं
श्रावण में भगवान शिव का ध्यान करते हुए उन्हें कर्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना करें। साथ ही हर रोज शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ा कर ‘नमः शिवाय’ बोलते हुए शिवलिंग को गंगाजल चढ़ाएं और सफेद मिठाई अर्पित करें। फिर माता लक्ष्मी को भी लाल गुलाब का पुष्प चढ़ाकर खीर का भोग लगाएं और कर्ज मुक्ति की कामना करें। साथ ही सावन मास में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन प्राप्ति का वरदान देती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440