


बाद में मामले की गंभीरता को देख विधायक बंशीधर भगत ने मांगी क्षमा
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के बीजेपी विधायक बंशीधर भगत का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में बंशीधर भगत हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिन यहां आयोजित अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में अपने संबोंधन में कुछ ऐसा बोल गये, जिससे मंच अन्य बीजेपी नेतागण भी असहज हो गए। इस वायरल वीडियों में बंशीधर भगत कहते दिख रहे हैं कि बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में आता है। भगवान तक ने आपका (बालिकाओं का) पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ। आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं वो पहाड़ में पड़े हुए हैं। भगत यहीं नहीं थमे। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव और भगवान विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कहीं। उक्त समारोह में विधायक बंशीधर भगत के यह बोल सुन कार्यक्रम में महिलाओं के साथ भाजपाई भी एक-दूसरे को ताकने लगे। इधर इस बयानबाजी से पार्टी के नेतागण कोई जवाब नहीं सूझ रहा है।
विपक्ष ने विधायक भगत को घेरते हुए उन पर देवी-देवताओं का अपमान करने तक के आरोप तक लगा दिए। कांग्रेस प्रवक्ता गरीमा दसौनी ने भगत के बयान की कड़े शब्दो में निंदा की थी। दसौनी ने भाजपा हाईकमान से मांगी की थी कि वह विधायक भगत के शब्दों का संज्ञान लेते हुए उनपर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को विधायक बंशीधर भगत ने पत्रकार वार्ता में पूरे प्रकरण पर क्षमा मांगते हुए पटाक्षेप कर दिया। भगत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं को शक्ति का दर्जा देते हुए उनकी अर्चना को लेकर बयान दिया था। लेकिन किसी भी व्यक्ति को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440