जामुन की छाल दूर कर सकती है आपकी ये समस्याएं, आयुर्वेदाचार्य से जानें कैसे करें प्रयोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। जामुन में औषधीय गुण मौजूद होते है, जो शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी है। जामुन की तरह जामुन की छाल भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के आवश्यक तत्व जैसे- फाइबर, कार्बाेहाइड्रेट, पोटैशियम, आयरन और कई अन्य विटामिंस पाए जाते हैं। इससे शरीर की कई परेशानियां दूर होती हैं। गाजियाबाद स्वर्ण जयंती के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि जामुन के छाल का इस्तेमाल आयुर्वेद की कई औषधी में किया जाता है। खासतौर पर डायबिटीज रोगियों को जामुन की छाल का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं जामुन की छाल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका –

दांतों के दर्द से आराम
जामुन की छाल का इस्तेमाल दांतों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए किया जा सकता है। दांत दर्द या फिर मसूड़ों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए जामुन की छाल का इस्तेमाल राख की तरह मंजन के रूप में किया जा सकता है। इसके लिए 1 से 2 चुटकी जामुन की छाल लें। अब इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने दांतों पर रगड़ें। कुछ सप्ताह तक इस तरह दांतों की सफाई करने से दांत और मसूड़ों में होने वाले दर्द से राहत मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी
अक्सर डायबिटीज रोगियों को जामुन की गुठली का पाउडर खाने की सलाह दी जाती है। आयुर्वेद में शुगर को कंट्रोल करने के लिए जामुन की छाल का सेवन करने की भी सलाह दी जा सकती है। जामुन की गुठली की तरह, इसमें भी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का गुण होता है, जो डायबिटीज की समस्याओं को कंट्रोल करने में प्रभावी है।

गले की समस्या
गले में होने वाले दर्द, खराश, जलन और टाइटनेंस को दूर करने के लिए आप जामुन की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जामुन की छाल को एक कप पानी में उबाल लें। अब इस पानी से नियमित रूप से सुबह शाम कुल्ला करें। इससे गले में होने वाले दर्द और खराश से आराम मिलेगा।

पेट में दर्द से राहत
जामुन की छाल का इस्तेमाल पेट में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने के लिए भी किया जा सकता है। पेट खराब या फिर पेट दर्द होने पर आप जामुन की छाल को पानी में छिसकर सेवन करें। इससे अपच, गैस और पेद में दर्द से राहत मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

स्किन की समस्याएं करे दूर
जामुन की छाल का इस्तेमाल स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर होने वाली झुर्रियां, दाग-धब्बे और संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए जामुन की छाल को पीसकर या फिर पत्थर पर घिसकर लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन की परेशानी दूर होगी।

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद
जामुन की छाल गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होती है। खासतौर पर गर्भावस्था के दौरान होने वाली पेट से जुड़ी समस्याएं को कम करने में प्रभावी होती है। इसके लिए जामुन की छाल को 1 कप पानी में अच्छे से उबाल लें। अब इस पानी में थोड़ा सा जीरा पाउडर डालकर पिएं। इससे गर्भावस्था में होने वाली गैस, पेट फूलना जैसी समस्याएं दूर रहेंगी।

(नोट – जामुन की छाल का इस्तेमाल करने से शरीर की कई परेशानी दूर हो सकती है। हालांकि, इसका सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।)

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440