साइबर ठगों से सावधान: हल्द्वानी युवक के बैंक खाते से उड़ाये 30 हजार रुपये की नगदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस प्रशासन द्वारा आये दिन सोशल मीडिया, अखबार आदि सूचनाओं द्वारा लोगों को बार-बार सचेत करने के बावजूद भी लोग इन साइबर ठगों के चुगल फंस रहे हैं। आये दिन साइबर ठगी के मामले पुलिस के संज्ञान में आ रहे। ऐसा ही एक मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसमें महानगर हल्द्वानी के एक युवक से साइबर ठग नें उसके खाते से हजारों की नगदी पार कर ली है। पीड़ित युवक द्वारा दी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   जानिए उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत हाल…

गौजाजाली बिचली निवासी राकेश जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया गया है कि उसे बीती 18 अक्टूबर को जय किशन सैनी नामक व्यक्ति का फोन आया और फोन पर स्वयं को सेना का जवान बताते हुए फ्लैट किराये पर लेने की मांग की। इस पर राकेश द्वारा फोन करने वाले व्यक्ति से 15 हजार प्रतिमाह में किराया तय हो गया। पीड़ित का कहना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने रकम जमा कराने के लिए प्लेटियम एकाउंट नंबर मांगा। इसके बाद उसे नोटिफिकेशन आया। जिसमें क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से 30 हजार की रकम उड़ा गयी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440