हल्द्वानी में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस की रेड, 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों का मिला कैश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दीपावली नजदीक आते ही शहर में जुआ की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसके खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत मुखानी और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये की नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लामाचौड़ चौकी पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान कमलुवागांजा के पास एक दुकान की छत में जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। वहां से 1,02,000 रुपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में डिगर सिंह, गोपाल तिवारी, योगेश जोशी, श्रीकान्त यादव, हीरा सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह और संजय सिंह मेहरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भी लाइन नंबर एक से संजय कश्यप, विपुल गुप्ता, भरत, शुभम, विनोद और रोहित को 10,140 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। मौके पर पहुंचे सीओ नितिन लोहनी ने सभी से पूछताछ की।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440