हल्द्वानी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आबकारी विभाग की टीम ने हल्द्वानी के तिकोनिया मल्ला गोरखपुर क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध ब्रांडेड शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने छापेमारी कर घर के भीतर से 70 बोतलें और 35 पव्वे अवैध ब्रांडेड शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब काफी समय से अवैध रूप से बेची जा रही थी। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में ऐसे तस्करों के खिलाफ विभाग की प्रवर्तन टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440