उत्तराखण्ड में पूजा समारोह में चचेरे भाइयों में छिड़ी खूनी जंग, एक की मौत, दूसरा भाई गंभीर

खबर शेयर करें

Bloody war broke out between cousins in worship ceremony in Uttarakhand, one died, the other brother serious

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखण्ड में बागेश्वर (Bageshwar) जनपद के तहसील कपकोट में एक पूजा समारोह में चचेरे भाइयों में खूनी जंग (bloody war between brothers) छिड़ने का मामला सामने आया है। खूनी जंग में एक की भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका बागेश्वर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात को कपकोट तहसील के ग्राम हरसिंग्या बगड़ के बमनखेत तोक में लगभग 29 परिवारों की पूजा समारोह था। पूजा के दौरान दो भाई चंचल सिंह एवं महेश सिंह का अपने चचेरे भाई शंकर सिंह कोरंगा एवं खुशाल सिंह से मामूली बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। मामला बढ़ गया कि चंचल सिंह एवं महेश सिंह दोनों भाइयों ने अपने चचेरे भाई शंकर सिंह एवं खुशाल सिंह पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले से शंकर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा छोटा भाई खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। इस घटना से पूजा समारोह में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने घायल खुशाल को कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां हाल गंभीर होने के वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बागेश्वर रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिय और शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा दिया। इधर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440