पैरा ओलंपिक टोक्यो में बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार हुआ नागरिक अभिनंदन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पैरा ओलंपिक टोक्यो में बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार का विभिन्न संगठनों ने नागरिक अभिनंदन किया।

हल्द्वानी सर्वांगीण विकास मंच के तत्वावधान में शीश महल स्थित श्री रामलीला मैदान में मंच के अध्यक्ष हरीश पांडे, महामंत्री डॉ प्रमोद गोल्डी, संगठन महामंत्री जितेंद्र मेहता व संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष पीहू कौर ने मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही मंच की ओर से वृद्ध आश्रम की संचालिका कनक चंद, कवियित्री दीपा पांडे व कॉमन कॉमन गेम विजेता मुकेश पाल को भी सम्मानित किया गया। जबकि उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान की ओर से मनोज सरकार को उत्तराखंड आइकॉन अवार्ड 2021 के तहत सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथि मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला एवं कॉमनवेल्थ गेम विजेता मुकेश पाल ने अपने अपने संबोधन में मनोज सरकार की उपलब्धि को उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धि बताया।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

इस दौरान श्री रामलीला कमेटी, व्यापार मंडल, पंजाबी समाज, लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा सर्वागीण विकास मंच के ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक खत्री, जहीर अंसारी, विष्णु दत्त बेलवाल, बलराम हलदर, मोहम्मद जुबेर, समीर आर्य, एनडी तिवारी, नवीन चंद पंत, विकास साहू, नंदन सिंह, गिरीश लोहनी, प्रेम मदान, चंद्रशेखर शर्मा, उमेश सैनी, चंदशेखर पंत, श्रेष्ठ समाज के योगेंद्र साहू, आशा शुक्ला, विशाल शर्मा, नागेश दुबे आदि ने भी मुकेश सरकार का स्वागत किया। इससे पूर्व राजपुरा में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के निवास में पुष्प वर्षा कर व तिलक लगाकर मनोज सरकार का स्वागत किया गया। इस दौरान विकास साहू, पंकज कश्यप, उमेश बिनवाल, हैप्पी माहेश्वरी, कैलाश कोहली, सचिन राठौर, रेखा साहू, संगीता साहू, कोमल गुप्ता, बलराम हलधर, दीपक प्रजापति, चिरौजी लाल आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440