भाई – बहिन ने लगाया सिपाही पर लगाया रिश्वत का झूठा आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भाई बहिन ने पुलिस के सिपाही पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाया। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात सिपाही संजीव कुमार राज के अनुसार वह बीती रात नवाबी रोड क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच रात्रि के समय हाथ में थैला लेकर आ रहे युवक को पूछताछ के लिए रोका गया तो वह अभद्रता पर उतर आया और सिपाही पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप भी लगाने लगा। युवक दीपक भट्ट ने अपनी बहन मेघा भट्ट को भी बुला लिया। मेघा भट्ट ने खुद को उत्तराखंड पुलिस में महिला सिपाही बताते हुए पुलिस कर्मियों से उलझ गई और उसने भी सिपाही पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। इसकी सूचना सिपाही ने उच्चाधिकारियों को देने पर कोतवाली में तैनात रात्रि अधिकारी एसआई रविन्द्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे और दोनों को समझा बुझाकर कर शांत किया। इस मामले में सिपाही संजीव कुमार राज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई बहिन के खिलाफ रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440