महावीर चक्र विजेता अनुसूया प्रसाद को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। महावीर चक्र विजेता अनुसूया प्रसाद ध्यानी की 50वीं पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही साथ ही दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा सरकार की सैनिकों को लेकर सभी नीतियां से लोगों को रूबरू करवाया जिसमे पेंशन से लेकर शहीदों के सम्मान पर महत्त्वपूर्ण बिंदु रहे। यही नहीं उन्होंने धामी सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि अगर कोई सैनिक राष्ट्र रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त होता है तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी।

यह भी पढ़ें -   एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा में पुलिस को मिली सफलता, एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार

उन्होंने शहीद यात्रा के बारे में बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा से जुड़ने की अपील भी की। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा की भाजपा ने शहीदों के लिए और उनके सम्मान के लिए लगातार काम किया है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, कर्नल विमल मोहन नैथानी, शहीद की वीरांगना चित्रा देवी, अनिल गौड़, यशपाल नेगी, मनवर रौथाण, महावीर राणा, ग्राम प्रधान रमा थापा आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440