समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून थाना वसंत विहार क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के लोन अधिकारी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी संजीव शर्मा ने लोगों से लोन की किश्त वसूलने के बाद कंपनी में जमा करने के बजाय रकम हड़प ली। इतना ही नहीं, उसने खुद कंपनी से 11 लाख रुपए का लोन लेकर उसे भी जमा नहीं किया।
शिकायतकर्ता अरुण कुमार, जो चांदमारी गढ़ी कैंट निवासी और सीमाद्वार वसंत विहार स्थित कंपनी में मैनेजर हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी जरूरतमंदों को दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती है। आरोपी संजीव शर्मा, निवासी कनखल हरिद्वार, लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत था और उसे लोन की किश्त वसूलने का जिम्मा सौंपा गया था।
अरुण कुमार के अनुसार, संजीव शर्मा ने विभिन्न ग्राहकों से 18 लाख 34 हजार रुपए बतौर किश्त वसूले, लेकिन उन्हें कंपनी में जमा नहीं किया। इसके अलावा, उसने खुद 11 लाख रुपए का लोन लिया और वह भी चुकता नहीं किया। इस प्रकार, संजीव शर्मा ने कंपनी को कुल 29 लाख 34 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया।
कंपनी द्वारा संजीव शर्मा से कई बार संपर्क करने और किश्त की राशि जमा करने के लिए कहने के बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना वसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि आरोपी संजीव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना के बाद से कंपनी के अन्य कर्मचारियों और प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर धोखाधड़ी की रकम बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440