शांतिपूर्वक तरीके से मनाया ईद- उल – उजहा का त्यौहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ईद-उल-अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। ईद की नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां दी। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। जो पूरे दिन चलता रहा। ईद-उल-अजहा की नमाज मस्जिद अबु हनीफा में प्रातः 5.50 बजे, लाल मस्जिद में 6.00 बजे, फातिमा मस्जिद में 6 बजे, मदीना मस्जिद में 6 बजे, रहीम मस्जिद में 6.15 बजे, हमजा मस्जिद में 6.30 बजे, उमर मस्जिद में 6.30 बजे, बिलाली मस्जिद में 6.45 बजे, सुनहरी मस्जिद में 7 बजे, आयशा मस्जिद में 7 बजे, अंसारान मस्जिद में 7.15 बजे, बंजारान मस्जिद में 7.30 बजे, रजा़ मस्जिद में 6.00 बजे, रहीम मस्जिद में 6.15 बजे, फातिमा मस्जिद में 6 बजे, मदीना मस्जिद में 6 बजे, बड़ी मस्जिद में 6.10 बजे, गौसिया मस्जिद में 7 बजे, अमीर हमजा में 6.30 बजे, ताज मस्जिद में 6.30 बजे, हककानी मस्जिद में 6.15 बजे, उसमाने गनी में 6.00 बजे, गफ्फारी मस्जिद में 5.50 बजे, लाल मस्जिद में 6 बजे, कसावान मसजिद में 5.45 बजे अता की गई। जबकि मुख्य नमाज प्रातः 7 बजे ईदगाह में नमाज अता की गई। कोविड गाइड लाइन के तहत ईद की नमाज हुई। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें -   16 अपै्रल 2024 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

शांति व्यवस्था कायम रखने व कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी स्वयं भी ईद पर शांति व्यवस्था व गाइड लाइन के अनुपालन को सजग दिखी और उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा भी किया। पुलिस-प्रशासन चौकस रहा। नमाज के दौरान ईदगाह में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपीसिटी डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पारासर, कोतवाल मनोज रतूड़ी मुस्तैद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440