समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का 2024 का सीजन रविवार, 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ संपन्न हो गया। इस वर्ष यात्रा के दौरान 46,17,445 (46 लाख 17 हजार 445) श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रही, जो चारधाम यात्रा की लोकप्रियता को दर्शाती है।
चारधाम यात्रा के आंकड़े
इस वर्ष चारधाम यात्रा 10 मई 2024 को शुरू हुई थी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट इसी दिन खुले, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए। 153 दिन तक चली इस यात्रा में चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या इस प्रकार रहीः
बदरीनाथ धामः 14,35,341 (14 लाख 35 हजार 341)
केदारनाथ धामः 16,52,076 (16 लाख 52 हजार 76)
गंगोत्री धामः 8,15,273
यमुनोत्री धामः 7,14,755
इस यात्रा में हेमकुंड साहिब-लोकपाल तीर्थ पर भी 1,83,722 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह
श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान अपार उत्साह दिखाया। हालांकि, जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा और बारिश के कारण यात्रा प्रभावित हुई, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार और भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचे।
प्राकृतिक आपदा के बावजूद रिकॉर्ड संख्या
बारिश और आपदा के कारण इस वर्ष चारधाम यात्रा केवल 153 दिन ही चल सकी, जबकि पिछले साल यह 205 दिन तक चली थी। इसके बावजूद, इस बार प्रतिदिन औसतन 31,372 तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए, जो पिछले साल के 26,743 के औसत से काफी अधिक है। अगर यात्रा बिना किसी रुकावट के 205 दिन चलती, तो अनुमानतः श्रद्धालुओं की संख्या 64 लाख को पार कर जाती।
अगले सीजन की प्रतीक्षा
अब चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत अप्रैल-मई में होगी। इस बार यात्रा ने न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने सफल यात्रा संचालन के लिए प्रशासन, स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440