चौखुटिया की आवाज़ सीएम तक पहुँची, आंदोलनकारियों से मिले धामी, बोले – हर मांग होगी पूरी, अस्पताल बनेगा मॉडर्न

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/अल्मोड़ा। चौखुटिया के लोगों की आवाज़ आखिरकार सरकार तक पहुँच गई! लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की और हर मांग पर गंभीरता से कार्रवाई का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कहा कि सरकार जनता की भावनाओं के प्रति संवेदनशील है और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि चौखुटिया के अस्पताल को अब 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का किया जाएगा, साथ ही अस्पताल में आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी जल्द लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में भी उत्तराखंड वासियों के लिए एक स्पेशल काउंटर बनाया जाएगा ताकि मरीजों को त्वरित और सरल चिकित्सा सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस! जिले में फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि पहाड़ के लोगों को अब बुनियादी इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और इलाज में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440