समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार स्थित जगतगुरु आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देशवासियों को नई प्रेरणा और उत्साह प्रदान करता है। प्रधानमंत्री देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं को साझा कर लोगों को बेहतर कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में उत्तराखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 11 स्थानों पर इन खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य की खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिला।
राष्ट्रीय खेलों में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री ने बताया कि राफ्टिंग प्रतियोगिता को पहली बार दिन के बजाय रात में शारदा और काली नदी में आयोजित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।
उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में आगे बढ़ रहा
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि और वीरभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का स्थान 25वां था, वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 7वां स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के खेल आयोजन का जिक्र कर राज्य का मान बढ़ाया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440