सीएम धामी ने दी हरिद्वार को सौगात, किया 54 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के दौरे पर नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत कुल 54 करोड़ 31 लाख की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा, नगर निगम हरिद्वार की 199 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अवैध मदरसों की जांच और उन पर सख्त कार्रवाई की बात दोहराई।

नवनिर्मित योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने खनन न्यास निधि और अन्य स्रोतों से तैयार कुल 239 योजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें मुख्य रूप सेः
सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
क्रिकेट प्रैक्टिस पिच और बॉक्स क्रिकेटः 236.51 लाख
लॉन टेनिस कोर्टः 307.75 लाख
फुटसल कोर्टः 165.00 लाख
स्क्वैश कोर्ट और जिमः 976.74 लाख
बैडमिंटन कोर्टः 742.93 लाख
मां मनसा देवी स्वागत द्वारः 20 लाख
मॉडल स्कूल योजनाः
8.88 करोड़ की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिले में विकास कार्य
हरिद्वार और रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के तहत, विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। कुल 183 योजनाओं की स्वीकृत लागत 24.27 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें -   ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

मदरसों पर सख्ती
सीएम धामी ने मदरसों पर जांच के आदेश को दोहराते हुए कहा कि अवैध मदरसों और जिनका पिछला रिकॉर्ड खराब है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नगर निकाय चुनाव के चलते निजी स्कूलों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश

राजनीतिक बयान
मुख्यमंत्री ने दिल्ली संसद की घटना पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष लोकतांत्रिक तरीके से काम करने में विफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को हरियाणा और महाराष्ट्र में नकार दिया है, जिससे वह बौखलाकर ऐसे कार्य कर रही है।

यूसीसी लागू करने का संकल्प
यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है। उन्होंने वादा किया कि जनवरी 2025 तक उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440