
Congress organizing Bharat Jodo Yatra is in news not because of service but because of internal conflicts: Bhatt
समाचार सच, देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस की बैठक और पर्यवेक्षकों के साथ कथित चिंतन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस जन सेवा के जरिये सुर्खियों मे नही, बल्कि अंदरुनी झगड़े से अधिक चर्चा मे होती है। जनता हैरान है कि नफरत को हराने जैसी लुभावनी बात करने वाले अब खुद ही सुलह पंचायत के फेर मे उलझे है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यह उन्ही लोगों की सुलह पंचायत है जो भारत जोड़ो, हाथ जोड़ो आदि तमाम झूठे नारों के साथ जनता के बीच पहुँचते है और हालत यह है कि उनसे अपने झगड़े ही नही निपट पा रहे है। जनता कांग्रेस के चेहरे को अच्छी तरह से पहचान रही है।
मीडिया द्वारा कांग्रेस की पर्यवेक्षक बैठक को लेकर पूछे सवालों का जबाब देते हुए भट्ट ने कहा कहा कि सिद्धांतविहीन एवं विचारशून्य पार्टी में गुटबाजी एवं आपसी झगड़े का होना तो निश्चित है, लेकिन कांग्रेसियों की सार्वजनिक लड़ाई जनता की निगाह में राजनैतिक पार्टियों की छवि को भी खराब कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक एवं राजनैतिक दृष्टि में पूरी तरह निष्क्रिय है। उसकी चर्चा कार्याे के लिए नही, बल्कि करनामो से पहचानी जा रही है और उसमे अधिकांशतया उसके आपसी झगड़े है।
श्री भट्ट ने स्थानीय काँग्रेस नेताओं से सहानुभूति जताते हुए कहा कि किसी पर कोई कार्यवाही नही होने वाली है और यह उसकी रीति, नीति और परंपरा का हिस्सा है। अभी तक उनके आलाकमान ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के बड़े बड़े दिग्गजों के विद्रोह पर कोई कार्यवाही नही की है। उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि कांग्रेस के छोटे से लेकर सभी दिल्ली में बैठे बड़े नेता जमीन से कटे हुए हैं और ये सभी अपने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपसी लडाई मे मशगुल है। जनमुद्दों के लिए विपक्ष जनता की आवाज के दायित्व का निर्वहन करता है, लेकिन कांग्रेस ने लगातार जनता को निराश किया है। विपक्ष आपसी लडाई मे उलझा है और उसे जन मुद्दों से कोई लेना देना नही रह गया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440