Covid-19 : गुरूग्राम से हल्द्वानी लौटी युवती में कोरोना पॉजीटिव

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। गुरूग्राम से हल्द्वानी लौटी एक 23 वर्षीया युवती को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। युवती को इलाज के लिये डॉ0 सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेट वार्ड में भर्ती करवाया गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को राज्य की सरकारी एवं प्राइवेट लैब से कुल 239 सैंपल की रिपोर्ट आयी है, जिसमें से हल्द्वानी की एक युवती में कोरोना संक्रमित मिली है। ज्ञात हो कि अब उत्तराखंड में कुल 71 मामलों में से 47 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 23 एक्टिव केस हैं। जबकि एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि हल्द्वानी कमलुवागांजा निवासी उक्त युवती गुरुग्राम में नौकरी कर रही थी। वह और उसके साथ चार अन्य यात्री भी 10 मई को बस से हल्द्वानी पहुंचे थे। उन्हें जांच हेतु बरेली रोड स्थित एक बैंकेट हाल लाया गया। जहां जांच में एक युवती को खरास की शिकायत होने पर पांच लोगों को एसटीएच के आइसोलेशन में भर्ती करवा दिया था। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि सभी की सैंपल की जांच की गई थी। इसमें से चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन मंगलवार की शाम को एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इधर मंगलवार को जिले में 24 अप्रैल के बाद नया केस आने से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल उक्त गुरूग्राम से बसे लौटे यात्रियों का इलाज कर रहे चिकित्सक समेत 13 स्टाफ को 14 दिन के लिये क्वारंटाइन कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440