
समाचार सच, हल्द्वानी। शुक्रवार को यहां रेलवे बाजार स्थित जैन फर्नीचर एंड इलेक्ट्रानिक्स में क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (फॉरेंसिक) संयुक्त निदेशक डॉ0 दयाल शरण के कर कमलों से क्राइम अलर्ट उत्तराखंड धारावाहिक रिलीज हुआ। आपको बता दें कि शिव शांति फिल्म कंबाइंस के तत्वाधान में बने उक्त धारावाहिक उत्तराखंड में हुए अपराधों पर काल्पनिक रूपांतर धारावाहिक है।
इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि फॉरेंसिक संयुक्त निदेशक डॉ0 दयाल शरण ने धारावाहिक निर्माता तथा धारावाहिक के कलाकारों की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शिव शांति फिल्म कंबाइंस द्वारा बनाये जाने वाले धारावाहिक भविष्य में मनोरंजन के साथ-साथ अपराध के प्रति जागरूक व सजग रहने के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उनका कहना था कि आज युवा नशे व अपराध से ग्रसित हो गया है और नशा ही अपराध की प्रथम सीढ़ी है। ऐसे धारावाहिकों माध्यम से जन संदेश देकर आने वाली पीढ़ी को नशे व अपराध से दूर रहने के लिये प्रयास किया जा सकता है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू ने बताया कि दुनिया में उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। परन्तु विगत कुछ वर्षों से यहां पर हुए अपराधों ने देवभूमि को कलकिंत कर दिया है। युवा वर्ग अपराध के दल-दल में फंस रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका धारावाहिक का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को अपराध से बचाने, जागृत व सचेत करना है।
धारावाहिक निर्माता प्ररेणा गुप्ता एवं प्रोडेक्शन मैनेजर शैलेन्द्र कुमार ने अतिथियों एवं समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए उक्त धारावाहिक की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व रिलीजिंग समारोह के दौरान मुख्यअतिथि व अतिथियों के साथ-साथ मौजूद सिनेप्रेमियों ने धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड के प्रोमो का बड़े टीवी परदे पर आनंद भी लिया।
इस समारोह में सरस्वती मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ रेनू शरण, धारावाहिक निर्देशक रजनीश थापा, प्रोडक्शन मैनेजर शैलेंद्र गुप्ता, कलाकार घनशयम भट्ट, सोनी अनीश एनी, सुप्रीत कौर, विक्रम सिंह, सीड सिरेलिया, दीपक थापा, शंभू दत्त साहिल, शिवांग मित्तल, राजीव राठौर सहित कई सिनेप्रेमी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440