उत्तराखंड में मौत या मर्डर? युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी और मकान मालिक पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप!

खबर शेयर करें

समाचार सच, सितारगंज। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। उधम सिंह नगर के सितारगंज सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले खटीमा निवासी देवानंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी और मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी है।

Ad Ad

देवानंद सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था। परिवार वालों के मुताबिक, उन्हें देवानंद की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। जब वे पहुंचे और दरवाजा खुलवाया गया, तो देवानंद बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हादसाः तीर्थयात्रियों पर टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे श्रद्धालु, रेस्क्यू जारी!

मृतक के भाई विजय ने पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया है कि देवानंद की पत्नी ने उसे जहर देकर मारा। साथ ही परिजनों ने मकान मालिक की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पूरा मामला संदेहास्पद है और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

देवानंद का पोस्टमार्टम खटीमा नागरिक अस्पताल में किया गया। डॉक्टर मनी पूनियानी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह साफ होगा कि मौत सामान्य थी या किसी साजिश का नतीजा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पंचायत चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक! आरक्षण रोटेशन को लेकर सरकार को झटका

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम और विषविज्ञान रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। देवानंद की मौत ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या यह एक सामान्य मौत है या फिर सोची-समझी साजिश का अंजाम?

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440