मुंबई के चर्चित पत्रकार जेडे हत्याकांड में शामिल दीपक सिसोदिया उत्तराखंड से गिरफ्तार, पिछले कई वर्षों से चल रहा था फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधम सिंह नगर/ हल्द्वानी। मुंबई के चर्चित क्राइम रिपोर्टर जेडे के हत्यारों को अवैध पिस्टल व बुलेट उपलब्ध कराने वाले शहर निवासी अपराधी दीपक सिसोदिया को उत्तराखंड एसटीएफ ने उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। दीपक सिसोदिया पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे, वह पिछले कई वर्षाे से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस भी जुटी हुई थी। पुलिस के अनुसार दीपक सिसोदिया के ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। मुंबई के पत्रकार जेडे हत्याकांड में भी दीपक सिसोदिया शामिल था। दीपक के तार डान छोटा राजन गिरोह से भी जुड़े है। पत्रकार जेडे हत्याकांड में दीपक ने शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने में मदद की थी, इस मामले में भी उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। Mumbai’s famous journalist JD murder case

जनवरी माह में दीपक सिसोदिया पैरोल पर हल्द्वानी अपने आवास आया था, लेकिन उसके बात वह फरार हो गया था, इसके बाद आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश न्यायालय से जारी किए गया था। दीपक सिसोदिया को एसटीएफ ने खटीमा के बनबसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के एस एस पी आयुष अग्रवाल ने बताया की 2022 में दीपक सिसोदिया 45 दिन की पैरोल पर आया था तब से ही यह लापता था। उन्होंने यह भी बताया कि सिसोदिया के ऊपर पच्चीस हजार रूपए का इनाम रखा था। उन्होंने बताया की सफलता पाने वाली टीम में कोतवाल एमपी सिंह, एस आई के के मठपाल, प्रकाश भगत, महेंद्र गिरी किशोर कुमार मोहित वर्मा गुरवंत सिंह आदि शामिल थे। Deepak Sisodia

यह भी पढ़ें -   शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में वर्जित काम.. जरूर पढ़ें

Deepak Sisodia, involved in the murder of Mumbai’s famous journalist JD, arrested from Uttarakhand, was absconding for the last several years.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440