एससी आयोग के उपाध्यक्ष ने एससी/एसटी के मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के दिए पुलिस को निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एससी आयोग के उपाध्यक्ष पी0सी0गोरखा ने पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने एससी/एसटी के मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एससी/एसटी एक्ट के अभियोगों की विवेचना समय से पूर्ण कर ली जाय। विवेचनाधिकारी निष्पक्ष और ईमानदारी से विवेचना करें। पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु अविलंब कार्यवाही की जाय। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। वर्ष 2021 के एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत अभियोगो में शतप्रतिशत आर्थिक सहायता मुहैया कराने हेतु कार्यवाही करें। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि एससी/एसटी अधिनियम का दुरुपयोग न होने पाए। एससी/एसटी के मामलों में शीघ्र विधिक कार्यवाही की जाय।
बैठक के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर, राहुल कुमार आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सी0एस0कन्याल वाचक एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, नरेश कुमार (पी0आर0ओ0 उपाध्यक्ष एससी आयोग) आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440