डॉग स्क्वायड ने दिखाया कमाल 02 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Dog squad showed amazing smuggler arrested with 02 kg 500 grams of cannabis leaves

समाचार सच चमोली। पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में एंटी नारकोटिक्स सेल चमोली द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में प्रभारी एसओजी चमोली उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी द्वारा डॉग स्क्वायड टीम के साथ जिले के अन्तर्जनपदीय बैरियर व अन्य स्थानो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

इस दौरान जनपद में आने जाने वाले वाहनों एवं सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चौकी लंगासू क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड के अनुभवी डॉग बेला की सहायता से अभियुक्त सुन्दरपुरी पुत्र चन्दन जीत निवासी ग्राम नांगल थाना कुचाचीवा जिला कैथल हरियाणा उम्र 55 वर्ष को 02 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 21/23 धारा 60 (1) (सी) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल चमोली व डॉग स्क्वायड टीम का चेकिंग अभियान आगामी 15 दिवस तक समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार जारी रहेगा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिलवर कण्डारी कोतवाली कर्णप्रयाग, आरक्षी सतीश कोतवाली कर्णप्रयाग, आरक्षी रविकान्त एसओजी चमोली शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440