ज्यादा पानी पीना बढ़ा सकता है मुसीबत, किडनी को हेल्दी रखने के लिए कुछ तरीके अपनाए

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। दिल की तरह किडनी भी हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है। किडनी में आई खराबी पूरी सेहत पर असर डालती है। किडनी फेल होने पर मरीज की जान तक चली जाती है। साल दर साल किडनी पेशेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। किडनी की बीमारियों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को वर्ल्ड किडनी डे सेलिब्रेट किया जाता है। किडनी को हेल्दी रखने के लिए कुछ आदतों में बदलाव जरूरी है।

ज्यादा पानी बढ़ा सकता है मुसीबत
किडनी को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है। दरअसल, किडनी हमारे शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करती है। हेल्थलाइन के अनुसार कम पानी पीने से ये प्रक्रिया करने में किडनी पर प्रेशर पड़ता है। इसी तरह अगर ज्यादा मात्रा में पानी पिया जाए तो भी किडनी पर लोड बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में 194 पाउच कच्ची शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

किडनी का काम पानी को फिल्टर करने का भी होता है। ज्यादा पानी होने से किडनी ठीक से फिल्टरिंग का काम नहीं कर पाती है। इससे किडनी के डैमेज होने का रिस्क बढ़ सकता है। ज्यादा पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस भी बिगड़ता है। जो पानी किडनी फिल्टर नहीं कर पाती है वो शरीर के फैट सेल्स में जमा होने लगता है। इससे बॉडी में सूजन आने लगती है और वजन बढ़ता है।

5 तरीकों से किडनी रखें हेल्दी

एक्टिव रहें –
किडनी को हेल्दी रखने के लिए एक्टिव और फिट रहना जरूरी है, इसके लिए नियमित कसरत करें। इससे गंभीर किडनी की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। एक्सरसाइज से ब्लड प्रेशर भी कम होता है और हार्ट हेल्थ बूस्ट होती है। ये दोनों ही चीजें किडनी को डैमेज होने से रोकती हैं।

ब्लड शुगर –
किडनी को डैमेज होने से बचाने के लिए ब्लड शुगर का कंट्रोल में रहना जरूरी है। हाई ब्लड शुगर होने पर किडनी पर लोड काफी बढ़ जाता है और किडनी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें -   आमजन की सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस का तड़के आकस्मिक चेकिंग अभियान

वजन –
किडनी को हेल्दी रखने के लिए वजन पर काबू करना भी जरूरी है। इसके साथ ही बैलेंस डाइट से भी किडनी को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। वजन बढ़ने पर शरीर कई ऐसी समस्याओं से घिर जाता है जो कि किडनी को डैमेज करने का काम करती हैं।

स्मोकिंग –
आप अगर जिंदगी के आखिरी वक्त तक किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो सिगरेट और शराब से दूरी बना लें। खासतौर पर स्मोकिंग किडनी को तेजी से डैमेज करने का काम करती है। दरअसल, स्मोकिंग शरीर की रक्त धमनियों को नुकसान पहुंचाती है, जिससे ब्लड फ्लो पूरे शरीर के साथ किडनी में भी धीमा हो जाता है।

मेडिकेशन –

कई दवाइयां ऐसी होती हैं जो कि सीधे किडनी की सेहत पर असर डालती हैं। ऐसे में ओवर द काउंटर पैन मेडिकेशन को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर हैं। क्योंकि ये दवाएं लंबे वक्त तक खाते रहने से किडनी डैमेज होने का रिस्क काफी बढ़ जाता है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440