


समाचार सच, दिल्ली। नए साल के जश्न के बीच एक दर्दनाक वारदात हुई। यहां कंझावला इलाके में 5 कार सवार कुछ युवकों ने एक युवती की स्कूटी को टक्कर मार (hit the scooty) दी। हादसे के बाद लड़की कार के नीचे फंसी रही। लड़के लड़की को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान लड़की के कपड़े तक फट (girl’s clothes ripped) गए। पुलिस को युवती का लहूलूहान और निर्वस्त्र शव (naked body) मिला।
बता दें 31 दिसबंर और 1 जनवरी की रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में पुलिस को सूचना मिली। बताया गया कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लड़की के शरीर का ज्यादातर भाग रोड पर रगड़कर गायब हो चुका था। बताया जा रहा है कि लड़की शादी व अन्य इवेंट में पार्ट टाइम काम करती थी। वह ऐसे ही एक फंक्शन से घर लौट रही थी। इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की (dead girl) का परिवार अमन विहार का रहने वाला है, उसके घर में मां दो छोटे भाई और चार बहनें हैं। लड़की के पिता की मौत हो चुकी है। एक बहन शादीशुदा है।



पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कार सवार पांचों लड़कों को पकड़ लिया है। और कार जब्त कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि कार सवार लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़के शराब के नशे में थे? पुलिस ने 26 वर्षीय दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना, 25 वर्षीय अमित खन्ना पुत्र स्व. राज कुमार खन्ना, 27 वर्षीय कृष्ण पुत्र काशी नाथ, 26 वर्षीय मिथुन पुत्र शिव कुमार नरैना और 27 वर्षीय मनोज मित्तल पुत्र सुरेंद्र मित्तल को पकड़ा है।
वहीं हादसे को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए। मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति मांगी है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों का ब्योरा भी मांगा है. इसके अलावा मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी की मांग की है।
Drunk boys first hit the girl with the car then dragged her for 4 KM, nude body found on the road

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440